स्नैपचैट (snapchat) कंपनी जल्द ही अपनी नई सर्विस चालू करेंगे जिसमें यूजर्स को पेड (paid) करना पड़ेगा जिसका नाम होगा स्नैपचैट प्लस (snapchat+) होगा |
इस नए फीचर्स में यूजर्स को पैसे चुकाने पड़ेंगे जिसमे ऐप पर नए अनाउंस होने वाले व अर्ली एक्सेस व दूसरी चीजो में जल्दी एक्सेस मिलेगा
स्नैपचैट+ का सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत :-
स्नैपचैट + के लिए एक महीने का सब्सक्रिप्शन की कीमत 4.59 यूरो (370 रूपए) हो सकती है , जबकि यूजर 24.99 यूरो (2,000 रूपए) का 6 महीने का प्लान भी खरीद सकते हैं कहा जा रहा है कि एक साल का सब्सक्रिप्शन प्लान लगभग 45.99 यूरो (3,700 रूपए) हो सकता है |
कंपनी की अनाउंसमेंट :-
कंपनी के प्रवक्ता मार्कमैन ने दो वर्ज को बयान देते हुए कहा कि स्नैपचैट अपनी पेड़ सब्सक्रिप्शन सर्विस पर काम कर रहा है | जिसकी अभी टेस्टिंग चल रही है |
उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों के साथ एक्सक्लूसिव, एक्सपेरिमेंटल और प्री -रिलीज फीचर्स को शेयर करने की कैपेसिटी के बारे में एक्साइटेड हैं और इस बारे में सोच रहे हैं कि यूजर्स को अच्छी सर्विस दे |
पेमेंट के बारे में :-
पेमेंट जो है वो यूजर के प्ले स्टोर अकाउंट से जुड़ा होगा ऐप रिसर्चर एलसेड्रो पलुजी ने ट्विटर पर स्नैपचैट+ के लिए एक्सपेक्टेड सब्सक्रिप्शन कास्ट शेयर की
जैसा कि ट्वीट से जानकारी मिलती कि स्नैपचैट+ की सब्सक्रिप्शन एक महीने की कीमत 4.59 यूरो (लगभग 370 रूपए )
और अन्य :-
कंपनी जो है वो पेड सब्सक्रिप्शन को बढ़ाने के लिए यूजर्स को एक हफ्ते का फ्री ट्रायल दे सकती है |
स्नैपचैट+ में स्पेशल बैच फीचर मिलेगा स्नैपचैट + के बारे में कहा जा रहि है कि यूजर्स को कस्टम स्नैपचैट आइकॉन और एक स्पेशल बैच आफर कर सकता है साथ ही में यूजर्स को किसी फ्रेंड के साथ चैट को पिन करने का आप्शन मिलेगा | इसके अलावा यह भी पता चलेगा कि कितने फ्रेंड्स ने स्टोरी देखी है |
Comments